*ज्वालापुर।* विधानसभा क्षेत्र के जसवावाला गांव में सर्व समाज एकजुट होकर भाजपा नेता सुबोध राकेश को 2027 विधानसभा चुनाव के लिए सर्मथन देने का वायदा किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार उन्हें मजबूत लीडर की जरुरत है जो हमारा विकास कर सके। भाजपा नेता सुबोध राकेश ही ऐसे सक्षम नेता है जो उनकी आवाज बन सकते हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि यहां की जनता को कभी निराश नहीं होने दूँगा। जो आपके बीच वायदे किए जा रहे हैं उनको पूरा करने में पूरा दमखम लगा देंगे। कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की जो स्थिति है उसको निकालने के वह दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है, जलभराव की समस्या है। किसानों की बारिश में हुई बर्बाद फसलों को जानने के लिए यहां के विधायक ने पहुंचने का भी कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका मुआवजा दिलाने का वह पूरा प्रयास करेंगे।

प्रत्येक गाँव को वह चमन बनाने का कार्य करेंगे।इस मौक़े पर बिर्जेश सैनी जी, राजकुमार जी,प्रधान देशराज जी, पुरण सिंह जी,अनिल सैनी जी, प्रवीण सैनी जी बूथ अध्यक्ष जी, प्यारे लाल प्रधान जी, प्रशांत जी, मनीष जी, विवेक जी, पंकज जी, राजेश कम्बोज जी, राय सिंह भगत जी, संदीप जी, करण सैनी जी,राजपाल कम्बोज जी, बिरमपाल जी,डाo रमेश चंद जी, मोती राम सैनी जी, राजकुमार जी, सुधीर सैनी जी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


