रुड़की।गणेश चौक सेवा समिति रजि०रुड़की द्वारा 33-वें गणेशोत्सव मेले एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन गणेश चौक पर किया गया।इस दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ गणपति पूजन से हुआ,जिसके मुख्य यजमान फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन व प्रसिद्ध समाजसेवी ई०चैरब जैन ने कहा कि भगवान गणपति प्रथम पूज्य देवता हैं और उनकी पूजा के साथ ही सभी कार्यों की शुरुआत होती है।

मेले का उद्घाटन मेयर अनीता देवी अग्रवाल व मेयर प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि आज गणेश महोत्सव हमारी धार्मिक संस्कृति की पहचान बन चुका है और अब पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने लगा है,जो सनातन धर्म की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि विगत 32 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे मेले से सामाजिक एकता व समाज में खुशी और एकता का संदेश जाता है।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह रावत,महामंत्री हेमंत कपूर,कोषाध्यक्ष अमरदीप गर्ग,उपाध्यक्ष बुलचंद गोयल,कमलदीप त्यागी,सुशील शर्मा, संयुक्त मंत्री गोपाल धीमान,नीरज गोयल,आकाशदीप त्यागी,संगठन मंत्री चौ०सतपाल सिंह,श्रीमती संतेष त्यागी,श्रीमती शकुन्तला धीमान,ऑडिटर मुकेश धीमान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।अध्यक्ष बलजीत सिंह रावत ने बताया कि भगवान गणपति की भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों और झांकियों के साथ निकाली जाएगी,

जिसका शुभारंभ होटल सेन्ट्रम के निदेशक हंसराज सचदेवा करेंगे।नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन गंगनहर गणेशपुर पुल पर प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है,बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और एकजुटता का संदेश भी देता है।


