भगवानपुर। नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 3 में धुवा धार चुनाव प्रचार से विरोधी प्रत्याशियों में खलबली माचा दी बरहाल चुनाव के समीकरण कुछ भी हो शुभम पंडित (उर्फ भोटू) ने सियासी सूरमाओं की टेंशन बढ़ा दी इस बार जीत पक्की
शुभम पंडित (उर्फ भोटू) ने वार्ड के नगर वासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की, कहा में तुम्हारा सेवक हूं और सेवक बनकर ही रहूंग, आने वाली 23 जनवरी को वायुयान के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाएं
शुभम पंडित (उर्फ भोटू) नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 3 सभासद प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे विरोधी प्रत्याशियों की उड़ी नींद लोगों को कहना इस बार शुभम पंडित (उर्फ भोटू) को वार्ड नंबर 3 से विजय बनाना है शुभम पंडित ने चुनाव जनसंपर्क तेज कर ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की। उन्होंने विपक्षी प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे वादों को जुमला बताते हुए उनसे बचने की अपील की कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं वह उन्हें भली भांति जानते है जल्द ही उन समस्याओं का समाधान करेंगे इसीलिए चुनावी मैदान में आए हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी प्रत्याशी बड़े बड़े वादे और दावे कर रहे हैं वह केवल जुमला हैं शुभम पंडित ने कहा जनता का समर्थन और उनका प्यार उनके लिए मजबूत ताकत और जीत है लोगों का कहना है कि शुभम पंडित को नगर पंचायत वार्ड तीन का सभासद बनाएंगे इस बार बदलाव जरूरी।


