भगवानपुर। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर थाना पुलिस टीमें लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है। ताजा घटनाक्रम भगवानपुर क्षेत्र का है जहां स्थानीय पुलिस टीम ने दिनांक 19/1/2025 को चेकिंग के दौरान सियान कम्पनी के पास कैन्टक आयशर रंग लाल बिना नम्बर से एक व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र प्रेमचन्द निवासी जयगढ़ थाना चौपाल शिमला हिमाचंल प्रदेश को हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से 150 पेटी अंग्रेजी शराब (75 पेटी लन्दन प्राईड व्हिस्की व 75 पेटी काउन्टर गोल्ड व्हिस्की) के साथ आरोपी को दबोचा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि यह शराब अलग-अलग जगह इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव मे वोटरो को लुभाने के लिए ले जायी जा रही थी । बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 19/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l विक्रम सिंह पुत्र प्रेमचन्द निवासी जयगढ़ थाना चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश का चालान कर दिया गया है।


