नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 2 में धुवा धार चुनाव प्रचार से विरोधी प्रत्याशियों में खलबली माचा दी

भगवानपुर। नगर निकाय चुनाव दिन प्रतिदिन अपने चरम पर चढ़ता जा रहा है। अब भगवानपुर में चुनावी प्रचार अंतिम चरण में पहुंच रहा है और हर कोई सियासी सुरमा चुनावी माहौल को अपने अपने पक्ष में करने में जुटा हुआ है। नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 2 में धुवा धार चुनाव प्रचार से विरोधी प्रत्याशियों में खलबली माचा दी बरहाल चुनाव के समीकरण कुछ भी हो सभासद प्रत्याशी इम्तियाजी के पक्ष में इसरार प्रधान ने सियासी सूरमाओं की टेंशन बढ़ा दी इस बार जीत पक्की

नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 2 में धुवा धार चुनाव प्रचार से विरोधी प्रत्याशियों में खलबली माचा दी बरहाल चुनाव के समीकरण कुछ भी हो सभासद प्रत्याशी इम्तियाजी के पक्ष में इसरार प्रधान ने सियासी सूरमाओं की टेंशन बढ़ा दी इस बार जीत पक्की। इसरार प्रधान ने वार्ड के नगर वासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की, कहा में तुम्हारा सेवक हूं और सेवक बनकर ही रहूंग, आने वाली 23 जनवरी को गिलास के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाएं। इम्तियाजी सभासद प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे विरोधी प्रत्याशियों की उड़ी नींद लोगों को कहना इस बार एडवोकेट शहजाद अली की माताजी इम्तियाजी विजय बनाना है। एडवोकेट शहजाद अली ने चुनाव जनसंपर्क तेज कर ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की। उन्होंने विपक्षी प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे वादों को जुमला बताते हुए उनसे बचने की अपील की कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं वह उन्हें भली भांति जानते है जल्द ही उन समस्याओं का समाधान करेंगे इसीलिए चुनावी मैदान में आए हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी प्रत्याशी बड़े बड़े वादे और दावे कर रहे हैं वह केवल जुमला हैं। एडवोकेट शहजाद अली ने कहा जनता का समर्थन और उनका प्यार उनके लिए मजबूत ताकत और जीत है लोगों का कहना है कि इम्तियाजी को नगर पंचायत वार्ड तीन का सभासद बनाएंगे इस बार बदलाव जरूरी।


