देहरादून(उत्तराखंड)।वीआईपी प्रेस क्लब द्वारा देहरादून के नगर निगम हाल में आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद व महताब आजाद को पत्रकारिकता में विशेष योगदान के लिए उत्षकटता सम्मान से नवाजा गया।वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद व महताब आजाद ने ये सम्मान मिलने पर वीआईपी प्रेस क्लब,देहरादून का दिल से आभार जताया और कहा कि ऐसे पुरस्कारों से और बेहतर कार्य करने की इच्छा प्रबल होती है। दोनों पत्रकारों ने इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता,विनोद निराश,आलोक तनेजा,सईद अंसारी,ओमवीर सिंह, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी,समीर चौधरी,अरविंद सिंघल,दिलशाद खुशतर,डा०दिवाकर गर्ग,अनीस इंजीनियर,विजेंद्र वर्मा,मशरुर ठेकेदार,डा०शशीम देवबंदी,चौधरी ओमपाल,डा०शिबली इकबाल,डा०एसएस अजीज,तनवीर अजमल,असद सिद्दीकी,सुधीर भारद्वाज,आरिफ अंसारी,उस्मान इंजीनियर,सूरज तिवारी,आसिफ सागर, नदीम इंजीनियर,सलीम ख्वाजा,नबी हसन, व सुहेल अकलम आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


