भगवानपुर :- तहसील दिवस भगवानपुर में आज कुल 36 शिकायतें आई जिनमें मुख्य शिकायतें तहसील कर्मियों से संबंधित ही थी ,इसके अलग पुलिस और खंड विकास से संबंधित शिकायतें आई ,सी डी ओ हरिद्वार ने बताया कि जल्द ही सभी शिकायतों का निपटारा करवाया जाएगा साथ ही उपस्थित अधिकारियों को भी हिदायत दी कि वो अपने स्तर से अगर समाधान करेंगे तो यहां तक शिकायतें नहीं पहुंचेंगी ,स्थानीय विधायक ममता राकेश भी तहसील दिवस में उपस्थित रही ,,,
दरअसल आज तहसील भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें सी डी ओ हरिद्वार आकांक्षा कोन्डे और कांग्रेस विधायक ममता राकेश और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ,तहसील के अलग अलग गांवों से आए 36 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें रखी जिनमें मुख्यरूप से अवैध कब्जों और भूमि विवादों से संबंधित थी इसके अलग यूसीसी को लेकर वकीलों ने अभी अपनी शिकायत दर्ज करवाई ,सबसे ज्यादा शिकायतें तहसील से संबंधित अधिकारियों से संबंधित थी जिसे लेकर सी डी ओ मैडम ने संबंधित अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर इनका निपटारा आप लोग अपने स्तर से करदे तो यहां तक लोगो को पहुंचना न पड़ें ,उन्होंने कहा कि ये भी एक बड़ा सवाल है कि तहसील से संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा है ,वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें आई है उनका निस्तारण जल्द ही करवाया जाएगा और आगे सभी को निर्देशित किया गया है कि जनता के काम मुस्तैदी के साथ किए जाएं ,,
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी कहा कि अफसोस है कि तहसील दिवस में ज्यादा शिकायतें तहसील कर्मचारियों से संबंधित ही आई है , कर्मचारियों की हीलाहवाली ही जिसके कारण जनता के काम अधर में लटक जाते है और जो सभी शिकायतें आई है उनका जल्द निस्तारित हो ऐसा वो प्रयास करेंगी,


