भगवानपुर:- आज 1 अप्रैल मंगलवार को आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य का कार्यभार चीफ आफिसर राजेश कुमार आर्य द्वारा ग्रहण किया गया ।आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला द्वारा राजेश जी को कार्यभार ग्रहण करवाया गया इस अवसर पर विद्यालय के मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन राजेश जी द्वारा करवाया गया ।प्रथम कार्य दिवस पर सभी विभागों की बैठक लेने के उपरांत सभी को विद्यालय हित तथा छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा अपने कार्यकाल का एकमात्र उद्देश्य विद्यालय को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना बताया गया।
इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार श्रीमती शर्मिला नागर, आलोक कण्डवाल,राजीव कुमार, आराधना, चारु, रश्मि ,अलका, पूनम ,मनीषा दीपा, वासुदेव ,राजेश चंद्र ,बड़े बाबू मांगेराम, यश गोस्वामी, जतिन त्यागी ,ललित गर्ग ,आशीष शर्मा, नीरज शर्मा ,अनुज ,सचिन सैनी, गीता बंसल ,मीनू ,गुंजेश गौतम, अभिलाषा, सुशील कुमार रमेश कुमार संजय सैनी भारत भूषण लोकेश तथा योगेश सभी उपस्थित रहे।


