* *शनिवार भगवानपुर में सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जयंती शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश का कश्यप समाज के लोगो ने फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। सुबोध राकेश ने सभी को महर्षि कश्यप जयंती की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।*

भगवानपुर। भगवानपुर में शनिवार को कश्यप समाज ने महर्षि कश्यप की ऋषि जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई सुबह हवन पूजन के बाद शाम को बैंड-बाजे, ढोल, झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से महर्षि कश्यप जी की प्रथम शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोगों ने जयघोष के नारों के साथ-साथ समाज के लोगों ने बैंड-बाजे की धुन एवं झांकियों पर बजने वाले धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया। अवसर पर लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने पहुंच कर महर्षि कश्यप जी के चरणों में पुष्प अर्पित किए।

और कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने हमें सच्चाई का मार्ग दिखाया है और सृष्टि की रचना उनके द्वारा की गई है। कार्यक्रम में समस्त भगवानपुर के कश्यप समाज और सर्व समाज मौजूद रहे।



