रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने हाल ही में उत्तरकाशी के थराली में आई भीषण आपदा पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है,साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस आई भीषण आपदा में लोगों की मदद की जाए तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने बताया कि थराली क्षेत्र बहुत ही सुंदर और खूबसूरत इलाका है,वहां अब केवल तबाही का मंजर ही देखने को बचा है।चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि इस हादसे में अभी तक कई नौसेना के जवानों के भी लापता होने की जानकारी मिली है,जो मन को बहुत ही दुखी करने वाली घटना है।उन्होंने कहा कि भगवान इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें।सभी घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस गाड़ी में हम सभी लोग पीड़ित परिवारों के साथ हैं तथा उनकी हर प्रकार की सहायता के लिए हम तैयार हैं।


