विधानसभा के थांदला में होने वाले सम्मेलन को लेकर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न
मुख्य संपादक दशरथ सिंह कट्ठा
मेघनगर…भाजपा मेघनगर मंडल की थांदला विधानसभा सम्मेलन को लेकर रेलवे फाटक के पास स्थित पुरानी नगर परिषद भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिह भाबोर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल,भाजपा के विरिष्ट नेता रामसिंह मेरावत,मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत,मण्डल महामंत्री पंकज गुजर आदि मंचासीन थे। मंडल की बैठक की विधिवत शुरुआत भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर की गई।मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ने थांदला विधानसभा में अभी होने वाले सम्मेलन की लेकर पंचायत प्रभारियों को नियुक्त कर कहा कि हर बूथ से बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख तथा पन्ना सदस्यों व कार्यकर्ताओं को लेकर आना है बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबोर ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है। तो बैठक में कार्यकर्ताओं से देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए चलाई जा रही अनगिनत योजनाओं को लेकर भी संवाद किया। और कहा कि भाजपा जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है। जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है। भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमे अपनी सक्रियता बनाए रखना होगा। बैठक आये कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिये की कैसे अपना बूथ जीते। तो वही बैठक में पहुँचे भाजपा के युवा नेता रमसु पारगी ने 2000 हजार नये युवा मतदाताओं को जोड़ने का संकल्प लिया हैं। और प्रतिदिन 40 से 50 युवा मतदाताओ को जोड़ेंगे इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रमसु पारगी,राजेश अहीर,कालूसिंह खच्चर,प्रेमसिंह बसोड़,बाबूभाई मचार,वलु भाई भूरिया,बलवंत सिसौदिया,सहित मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।



