शराब के नशे में मदहोश होकर कार चालकों ने पहाड़ों पर ही कार रेस शुरू कर दी। शुक्र है कि काेई हादसा नहीं हुआ। इस दौरान राहगीरों की सांसें भी अटक गयी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर पर्यटकों का चालान कर कारें सीज कर दी हैं।
नए साल का सेलिब्रेशन लोग अपने-अपने अंदाज में बनाते हैं। जश्न के लिए शराब का प्रचलन बहुत समय से है। थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने आये यूपी के युवा नशे में धुत होकर नैनीताल से कालाढूंगी की ओर दो स्विफ्ट कार यूपी 22 ए डब्ल्यू 6145 व यूके 01 डी 0992 आई -20 कार में रेसिंग करने लगे।
राहगीरों की अटक गयीं सांसें
उस वक्त सेलिब्रेशन को लेकर सड़कों पर वाहनों की भीड़ थी। युवकों को कार रेसिंग करते देख राहगीरों की भी सांसें अटक गयीं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर कारों को रोकर युवकों पकड़ लिया। शुक्र है कि रास्ते में कोई हादसा नहीं हुआ।


