भगवानपुर :- नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 8, से सभासद प्रत्याशी अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू, के समर्थन में वार्ड के लोगों ने कहा कि सभी की चाहत अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू है क्योंकि उन्होंने वार्ड 8 में लोगो के सम्मान के साथ साथ जनता के लिए अनेको कार्य किए। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना काल हुआ,

तब उन्होंने कई ऐसे कार्य किये जो कोई भी नहीं कर पाया। वो उस वक्त चौबीसों घंटे लोगो के साथ खड़े रहे लोगों की समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने उस वक्त ऑक्सीजन दवाइयां व सेनेटाइजर और माक्स और राशन लोगों के घर घर तक खुद जाकर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सभासद रहते हुए उन्होंने वार्ड में सड़के नाली आदि कई विकास कार्य किए। उनके काम को देखते हुए जनता ने अब एक बार फिर उन्हें मौका देने का मन बना लिया। जो चौबीस घंटे लोगो की सेवा में खड़ा हो ऐसे कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति को अपना सभासद बनाने का मन फिर से वार्ड के लोगो ने बना लिया है,

जो दिन रात जनता के बीच में रहकर सेवा करने का काम करेगा। उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को हम सभी ने उनके चुनाव चिन्ह अलमारी को वोट देने की अपील भी वार्ड के लोगों से की अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू ने कहा कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। उनका उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं अपने वार्ड के लोगो का सम्मान और उनकी सेवा एवं वार्ड का विकास करना है।


