मुख्य संपादक दशरथ सिंह कट्ठा
खबर झाबुआ डेस्क….
झाबुआ…अभी प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होना है जिसे लेकर भाजपा में अपनी उम्मीदवारी कर रहे रमसु पारगी गांव-गांव फलिये-फलिये में जाकर तूफानी जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर लगातार लोगो के बीच जा कर लोगो से चर्चा कर रहे है। और उनको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। रमसु पारगी ने बताया कि जिले में इस समय लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही सक्रिय दिखाई दे रहे है। और कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकर ने जनता के लिए कई अनेको जनहितैषी जनकल्याणकारी योजनाएं चला कर जनता को लाभ पहुँचा रही हैं। भाजपा की सरकार में देश और प्रदेश का चहुमुखी विकाश हुआ है। जिसमे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रमसु पारगी ने आज खवासा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वहाकि जनता से भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की और लोगों से अनुरोध किया है। कि भाजपा सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाए ताकि लोग इसका लाभ ले सके तो वही पारगी ने बताया कि भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के नेतृत्व में लगातार हम ग्रामीणों के बीच पहुँच कर सरकार की जनहितैषी, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।रमसु पारगी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह आवश्यक है कि सरकार की योजना है। और सरकार की योजना का लाभ हर उस व्यक्ति को मिले जो योजना की पात्रता रखता रखता है। इस अवसर पर उनके साथ खवासा के मंडल अध्यक्ष तोलसिग भाई गणावा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बाबू भाई मचार, हकला भाई एवं अजनार सिंह डाबी,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शहीत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे



